14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

खड़े DCM से टकराई तेज रफ्तार कार, चार एमबीबीएस इंटर्न की मौत

Must read

अमरोहा: अमरोहा के गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से मात्र 7 किलोमीटर दूर अतरासी गाँव के पास दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार के खड़े DCM ट्रक से टकरा जाने से चार एमबीबीएस डॉक्टरों (MBBS interns) की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार रात करीब 10:30 बजे फोम के गद्दों से लदा डीसीएम ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रक में फंस गया। वाहनों को अलग करने के लिए एक ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने गैस कटर से शवों को निकाला।

मृतकों की पहचान डॉ. अर्नब चक्रवर्ती (कोलकाता), आयुष शर्मा (दिल्ली), श्रेष्ठ पंचोली (दिल्ली) और सप्तऋषि (त्रिपुरा) के रूप में हुई है। चारों 2020 बैच के एमबीबीएस छात्र थे, जिन्होंने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप कर रहे थे। वे एक पार्टी में शामिल होने के बाद कैंपस लौट रहे थे।

दुर्घटनास्थल से तेज़ धमाके जैसी आवाज़ सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर पहुँचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। टक्कर के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसकी छत उड़ गई थी। मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई। सूचना मिलने के तुरंत बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और पीड़ितों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि शवों को शवगृह भेज दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article