गिट्टी लदी ट्रॉली से भिड़ी बाइक, इलाज के दौरान वृद्ध और युवक ने भी तोड़ा दम
कंपिल (फर्रुखाबाद): गुरुवार को कंपिल सिवारा मार्ग (Kampil Siwara Road) पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है। गिट्टी लेकर सड़क पर चढ़ रहे ट्रैक्टर (tractor) से टकरा कर घायल हुए बाइक सवार दो युवकों की गुरुवार को ही मौत हो गई थी, जबकि घायल वृद्ध और एक अन्य युवक ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना बहबलपुर गांव के आसिफ, रियाज और वृद्ध डाबर अली के साथ कोर्ट जाने के लिए बाइक से निकलने के दौरान हुई। जैसे ही ये लोग गांव सिकंदरपुर तिहैया के पास पहुंचे, उसी समय प्लांट से गिट्टी लादकर आ रहा एक ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। पीछे से आ रहे अनिल यादव की बाइक भी ट्रैक्टर से जा भिड़ी।
हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी कायमगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने आसिफ और रियाज को मृत घोषित कर दिया। डाबर अली और अनिल यादव की हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन स्वजन उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले गए। शुक्रवार सुबह चार बजे डाबर अली और शाम को अनिल यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गुरुवार शाम जब आसिफ और रियाज के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को डाबर अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि अनिल यादव का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतक अनिल यादव अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार में रजनेश, क्रांति, सुमिता, नन्ही उसके छोटे भाई-बहन हैं। मां नारायण श्री का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।