फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के अंतर्गत स्थित ज्वैलर्स की दुकान (jeweler shop) का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से बाल अपचारियों ने कुछ जेवरात व 10000 रुपये चोरी कर लिये थे। पुलिस ने पीड़ित के आरोपी बाल अपचारी पुत्र के साथ उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया व चुराये गये जेवरात भी बरामद कर लिया।
पीड़ित प्रमोद कुमार वर्मा ने अपने पुत्र सहित चार साल अपचारियों के खिलाफ तहरीर दी थी।विवेचना के क्रम में 4 बाल अपचारियों को चोरी किए गये माल सहित गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपचारियों के पास से
6 अँगूठी पीली धातु,1 नग नथ 5 फूल पीली धात, 12 कानो के टॉप्स पीली धातु,1 गले की चेन पीली धातु की,2 नग मांग टीका पीली धातु,1 सफेद ब्रेसलेट,1 नग नाक की नथ पीली धातु, 3000/- रुपये नगद,3 अदद मोबाइल फोन एक आईफोन 13, एक मोबाइल रियलमी P3, एक मोबाइल Techno बरामद किया है।