19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

चार दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे, अवैध लकड़ी कटान मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप

Must read

धमकियों से डरा पीड़ित परिवार, मां की हार्ट अटैक से मौत के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर (Shahjahanpur)के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान (illegal logging caseऔर दबंगों की धमकियों का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि न तो उनकी गिरफ्तारी हुई है और न ही अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की बरामदगी हो सकी है।

ग्राम थाथर मई निवासी रामगुलेश ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना-पत्र में बताया कि उनकी पट्टे की भूमि पर लगे आम, अमरूद, आंवला और यूकेलिप्टस के पेड़ों को 2 जनवरी को गांव के ही कुछ दबंगों ने अवैध रूप से काट दिया। पीड़ित के अनुसार करीब 200 पेड़ काटे जा चुके थे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटान रुकवाया, लेकिन आरोप है कि पुलिस के लौटते ही दबंगों ने दोबारा पेड़ों की कटाई शुरू कर दी और लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए।

थाने से नहीं मिली सुनवाई, डीएम से करनी पड़ी शिकायत

पीड़ित का कहना है कि जब उसने इस संबंध में थाना मिर्जापुर को सूचना दी तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर उसने जिलाधिकारी को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर पूर्व प्रधान के सुपुर्द कर दिया, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों के हौसले कम नहीं हुए।

पीड़ित के अनुसार 13 जनवरी को दबंगों ने करीब 1000 और पेड़ काटने की धमकी दी। विरोध करने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक तनाव के चलते पीड़ित की माता को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

इस मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी गिरफ्तार हुए और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई।

पीड़ित का आरोप है कि दबंग खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि राजीनामा नहीं किया गया, तो पूरे परिवार को गांव से बाहर कर दिया जाएगा। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है और किसी बड़ी घटना की आशंका जता रहा है।

पीड़ित रामगुलेश ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की बरामदगी तथा अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article