26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

रेरा एजेंटों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Must read

– उपभोक्ताओं के हित सर्वोपरि – अध्यक्ष रेरा
– सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा रेरा एजेंटों (RERA agents) के लिए संचालित चार दिवसीय प्रशिक्षण (Four day training) कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष उ.प्र. रेरा, संजय आर. भूसरेड्डी ने ग्यारहवें, बारहवें एवं तेरहवें बैच के सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही उन्हें रेरा पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई।

भूसरेड्डी ने कहा कि यह कार्यक्रम भू-सम्पदा सेक्टर में पारदर्शिता, सुनियोजित प्रक्रिया एवं उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पहले रेरा एजेंट बनने की प्रक्रिया में गुणवत्ता की कोई ठोस परख नहीं होती थी, जिसके चलते होम बायर्स एवं एजेंटों को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब रेरा द्वारा एजेंट पंजीकरण से पूर्व चार दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। लखनऊ एवं गौतमबुद्ध नगर स्थित दो प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से अब तक कुल 15 बैचों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान रेरा अधिनियम, उपभोक्ता अधिकार, एजेंट की जिम्मेदारियाँ एवं आचार संहिता जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाती हैं। प्रशिक्षण उपरान्त परीक्षा में सफल होने पर ही अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे वह एक अधिकृत एवं प्रशिक्षित रेरा एजेंट बनता है।

अध्यक्ष रेरा ने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपका कर्तव्य है कि आप प्रत्येक होम बायर को सही एवं ईमानदार सलाह दें, जिससे वह किसी धोखे या असुविधा से बच सके। यदि किसी एजेंट को कोई कठिनाई हो, तो रेरा सदैव उसके सहयोग के लिए तत्पर है।” इस अवसर पर सचिव उ.प्र. रेरा महेन्द्र वर्मा, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त परामर्शदाता सुधांशु त्रिपाठी, सहायक निदेशक (सिस्टम) अम्बरीस सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article