25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

अहिल्याबाई होल्कर स्मारक पार्क में हुआ नींव पूजन, श्रमदान कर समाजिक एकता का संदेश

Must read

फर्रूखाबाद: अहिल्याबाई होल्कर स्मारक पार्क (Ahilyabai Holkar Memorial Park), सेंट्रल जेल चौराहा पर रविवार को नींव पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन जिला पंचायत सदस्य कुलदीप पाल (Kuldeep Pal) के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जिला पाल महासभा के वरिष्ठ संरक्षक गया सिंह पाल ने विधिवत पूजन कर श्रमदान किया।

इस अवसर पर जिला पाल महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पाल, उपाध्यक्ष दयाराम पाल, महामंत्री वीर बहादुर पाल, कोषाध्यक्ष सोबरन सिंह पाल, पूर्व प्रधान रायपुर सत्येंद्र पाल (बबलू), तथा राम सेवक पाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के संयोजक कुलदीप पाल के अथक प्रयासों की सराहना की गई। सभी पदाधिकारियों ने उन्हें इस पुनीत कार्य की सफलता पर अनंत शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि समाज उनके साथ मजबूती से खड़ा है।नींव पूजन के इस आयोजन ने समाज में एकता, सहयोग और सेवा की भावना को नई दिशा देने का कार्य किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article