27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

फॉर्च्यूनर कार और टेंपो की भीषड़ भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, अन्य घायल

Must read

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत के जहानाबाद में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। विशेन गांव के पास शनिवार को फॉर्च्यूनर कार (Fortuner car) और टेंपो (tempo) की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। जबकि पांच अन्य इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया बाकि अन्य घायलों (injured) को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जानाकारी के मुताबिक, जहानाबाद में विशेन गांव के पास शनिवार को टेंपो सवारियों को लेकर अमरिया जा रहा था, तभी फॉर्च्यूनर कार के चालक की लापरवाही से तेज रफ़्तार कार ने टेंपो में भीषड़ टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टेम्पों खाई में जा गिरी। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने इस हादसे में घययल सभी लोगो को बाहर निकाला। जिसमे से पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि, इस हादसे में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष की मौत हो गई हैं। जबकि पांच अन्य इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article