नई दिल्ली: गुरुवार को सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भी मेहमान के रूप में उपस्थित थे, जो अपने इस्तीफे के 53 दिन बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए।
शपथ ग्रहण समारोह में वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान जगदीप धनखड़ ने हाथ मिलाया और चेहरे पर मुस्कान लिए समारोह में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए थे, जिससे विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठते रहे। उनका शपथ ग्रहण समारोह में नजर आना कयासों पर विराम लगाने जैसा साबित हुआ।
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनने से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। उन्हें एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था और 9 सितंबर को हुए चुनाव में उन्होंने 452 मत हासिल किए, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले। राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत को सौंपा गया।