क्रासर: बैठक में पूर्व सैनिकों ने साझा किए युद्ध के अनुभव और संस्मरण
फर्रुखाबाद: समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ (Samajwadi military cell) की मासिक बैठक विधानसभा भोजपुर क्षेत्र में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का आयोजन प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर हरमोहन सिंह के निर्देशन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के.के. यादव ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव अमित कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “देश की सीमाओं पर हमारे जवान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हर स्तर पर देश और सैनिकों के साथ खड़े रहें।”
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक किसी भी आपात स्थिति में देश सेवा के लिए सदैव तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सैनिकों में वही जज़्बा है जो देश की रक्षा के समय था। बैठक की शुरुआत “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए सैनिकों और नागरिकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मदनपुर के प्रधान शहरगोविंद सिंह उर्फ पिंटू भैया ने पूर्व सैनिकों का उत्साहवर्धन करते हुए सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की।
बैठक में जिले के सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे, जिनमें 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों में भाग ले चुके जांबाज़ वीर—संग्राम सिंह, स्लेटी सिंह, दफेदार सिंह और हाकिम सिंह प्रमुख रहे। इन सभी ने अपने युद्ध अनुभव साझा किए और फिर से देश सेवा को तैयार रहने की शपथ ली। बैठक में अन्य प्रमुख उपस्थितजन में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा, जयसिंह शाक्य, जिला सचिव राकेश सिंह, अखिल कठेरिया (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, समाजवादी छात्र सभा), रामपाल सिंह यादव (फ्रंटल संगठन प्रभारी), और अधिवक्ता आदित्य यादव व शीलू खां शामिल रहे।