30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की मुलाकात

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) से आज राजभवन, लखनऊ में देश के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Former President Ram Nath Kovind) ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात राजभवन के सौजन्य और परंपरा के अनुरूप बेहद आत्मीय माहौल में हुई।

इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द को राजभवन द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण पुस्तकों का संकलन भेंट किया। इनमें “हमारा राजभवन”, “राजभवन बैंड: अविस्मरणीय अनुभव”, “टी.बी. मुक्त भारत अभियान में राजभवन” तथा “आंगनबाड़ी: मेरी आत्मा” जैसी पुस्तकें शामिल थीं।
इन पुस्तकों में न केवल उत्तर प्रदेश राजभवन की गतिविधियों और परंपराओं का उल्लेख है बल्कि सामाजिक सरोकारों और जनहित के कार्यों को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया है। खासकर “टी.बी. मुक्त भारत अभियान में राजभवन” और “आंगनबाड़ी: मेरी आत्मा” जैसी पुस्तकों में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में राजभवन की सक्रिय भूमिका का विस्तार से विवरण मिलता है।

राज्यपाल और पूर्व राष्ट्रपति के बीच प्रदेश की सामाजिक, शैक्षिक और विकासात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने आनंदीबेन पटेल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि राजभवन का यह सामाजिक जुड़ाव जन-कल्याण के लिए प्रेरक है। इस भेंट से राजभवन की गरिमा और सामाजिक सरोकारों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का एक बार फिर संदेश मिला है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article