इस्लामाबाद। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक बैग लेकर पहुंची थीं। इसको लेकर वह विरोधियों के निशाने पर आ गयी हैं। कांग्रेस सांसद के इस कदम पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, सरहद पाकिस्तान में बैठे लोग प्रियंका गांधी वाड्रा की इस हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के फिलिस्तीन समर्थन वाले बैग साथ पहुंचने पर पाकिस्तानी के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने एक हिम्मत वाला कदम बताया है। चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है।”
इससे पहले प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग को लेकर संसद जाने पर भाजपा ने उन पर निशाना साधा। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने इसे तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब प्रियंका फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ी हों। इससे पहले भी वह गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने गाजा में इजराइल की कार्रवाई को नरसंहार कहा था।