गोंडा: पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद एवं गोंडा निवासी राजा आनंद सिंह का निधन लखनऊ। पांच जुलाई 2025 की देर रात लखनऊ में हो गया। वे 87 वर्ष के थे और अचानक तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम साँस ली ।
राजा आनंद सिंह का जन्म 4 जनवरी 1939 को मनकापुर, गोंडा (तब यूनाइटेड प्रेसीडेंसीज़, ब्रिटिश भारत) में हुआ था, और वे मंकोंपुर के महाराज अहिलाराजघराने से ताल्लुक रखते थे । उन्होंने राजनीति में पाँच दशक तक सक्रिय भूमिका निभाई—1960 के दशक में विधायक, 1971, 1980, 1984, 1989 में कांग्रेस के टिकट पर गोंडा से चार बार सांसद चुने गए ।
फिर 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गौरा विधानसभा सीट से जीते और 2012–2017 के दौरान अखिलेश यादव की सरकार में उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया । राजनीति से संन्यास लेने के बाद वे स्थानीय स्तर पर सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे।
उनके पुत्र कीर्ति वर्धन सिंह वर्तमान में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री हैं ।
राजा आनंद सिंह को पूर्वांचल में “यूपी टाइगर” के नाम से जाना जाता था, और उनके निधन ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। राजनीतिक जगत ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी शामिल हैं ।