29.6 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व एमएलसी ने दर्ज कराए बयान

Must read

फर्रुखाबाद संवाद न्यूज एजेंसी: आचार संहिता उल्लंघन (code of conduct violation) के मामले में पूर्व एमएलसी (Former MLC) मनोज अग्रवाल एमपीएमएलए ज्ञानेन्द्र कुमार की कोर्ट में पेश हुए जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए मामले में अगली सुनवाई 3 सितम्बर को होगी मालूम हो कि तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने मऊदरवाजा थाने में मनोज अग्रवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया था कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ईद की नमाज़ के बाद बीबीगंज में मनोज अग्रवाल द्वारा बिना किसी सक्षम अनुमति के खाने का स्टॉल लगाकर सूक्ष्म जलपान वितरित किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे जनहानि की आशंका बनी रही।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमति न होने के बावजूद स्टॉल लगाकर जलपान कराना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है ऐसी स्थिति में कभी भी गंभीर घटना घट सकती थी मामले में बुधवार को मनोज अग्रवाल एमपीएमएलए ज्ञानेन्द्र कुमार की कोर्ट में पेश हुए उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से अपने बयान दर्ज कराए मामले की अगली सुनवाई 3 सितम्बर को होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article