28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेश पांडेय ने डीजीपी राजीव कृष्ण से की मुलाकात, पुस्तक “वर्चस्व” भेंट की

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेश पांडेय (Former IPS officer Rajesh Pandey) ने शुक्रवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण (DGP Rajeev Krishna) से पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात न सिर्फ औपचारिक रही, बल्कि इसमें प्रशासनिक अनुभवों, पुलिस व्यवस्था और समाज के प्रति पुलिस की भूमिका पर भी चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान राजेश पांडेय ने अपनी लिखी पुस्तक “वर्चस्व” डीजीपी को भेंट की। यह पुस्तक पुलिस सेवा और समाज में व्याप्त चुनौतियों, अनुभवों और प्रेरणादायक घटनाओं पर आधारित है। पांडेय ने बताया कि इस कृति का उद्देश्य युवाओं, प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों और समाज के जागरूक नागरिकों को नई दृष्टि प्रदान करना है।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुस्तक स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे साहित्य से न केवल पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि आम पाठकों को भी समाज और शासन की कार्यप्रणाली की गहराई से समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने राजेश पांडेय के योगदान और उनके अनुभवों की सराहना की।

राजेश पांडेय ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि पुलिस और समाज का रिश्ता आपसी विश्वास व सहयोग पर आधारित होता है। उन्होंने इस रिश्ते को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। पांडेय ने यह भी कहा कि उनकी पुस्तक “वर्चस्व” इसी दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने राजेश पांडेय की पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव और विचार पुलिस बल के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article