दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में होंगे मुख्य अतिथि, देव दीपावली और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे
यूथ इंडिया संवाददाता
वाराणसी: भारतीय क्रिकेट जगत के प्रसिद्ध कमेंटेटर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (Former international cricketer) आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बुधवार को अपनी पत्नी आक्षी चोपड़ा के साथ वाराणसी पहुंचे। काशी आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा, महासचिव डॉ. संजय चौरसिया और संयोजक डॉ. राजेश पांडेय ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
आकाश चोपड़ा वाराणसी में आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहाँ वे दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। वाराणसी पहुंचकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि “काशी आना अपने आप में सौभाग्य की बात है, विशेषकर ऐसे अवसर पर जब यहां दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच मिल रहा है।” उनकी पत्नी आक्षी चोपड़ा ने भी इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को प्रेरणा देते हैं और खेलों में समान अवसर की भावना को सशक्त बनाते हैं।
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया ने बताया कि आकाश चोपड़ा देव दीपावली महोत्सव में भी शामिल होंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके आगमन से दिव्यांग खिलाड़ियों और आयोजकों में जबरदस्त उत्साह है। सिगरा स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में विभिन्न जिलों से पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजनों में खेल भावना, आत्मविश्वास और समाज में समानता की भावना को मजबूत करना है।


