फर्रुखाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Former Foreign Minister Salman Khurshid) 16 जून को फर्रुखाबाद (Farrukhabad) का दौरा करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने दी।
उन्होंने बताया कि श्री खुर्शीद सुबह 11 बजे कायमगंज पहुंचेंगे और फिर फर्रुखाबाद में विभिन्न स्थानों पर जाकर समर्थकों से मुलाकात करेंगे। शाम 7 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनके स्वागत की अपील की गई है।