29.6 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

पूर्व चेयरमैन पर छात्रा के अपहरण का आरोप, पुलिस ने लखनऊ से बरामद की छात्रा

Must read

भोगांव थाना क्षेत्र की घटना, कम्पिल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

मैनपुरी/फर्रुखाबाद: जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के भोगांव थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही 24 वर्षीय छात्रा के अपहरण (kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने फर्रुखाबाद जनपद की कम्पिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन (Former chairman) उदय पाल यादव और उनके दो अज्ञात साथियों पर अपहरण का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और सूत्रों के मुताबिक छात्रा को लखनऊ से सकुशल बरामद भी कर लिया गया है।

घटना मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे की बताई जा रही है जब भोगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला पथरिया निवासी मंगलम मिश्रा की बहन ऐश्वर्या मिश्रा (उर्फ दुर्गा) कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थीं। तभी बैंक ऑफ इंडिया के पास पहले से घात लगाए बैठे उदय पाल यादव और उनके दो साथी उसे जबरन सफेद स्कॉर्पियो में बिठाकर फरार हो गए।

परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने उदय पाल यादव से संपर्क किया। आरोप है कि उन्होंने व्हाट्सएप कॉल पर खुद छात्रा को अपने कब्जे में होने की बात स्वीकार की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उदय पाल यादव व दो अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भोगांव थाना प्रभारी प्रदीप पांडे ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा की तलाश में टीमें गठित की गई थीं। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छात्रा को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी उदय पाल यादव कम्पिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हैं, और वर्तमान में उनकी मां चेयरपर्सन के पद पर आसीन हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article