26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और नीलू यादव पर फिर गैंगस्टर, जेल से रिहाई पर लगा ब्रेक

Must read

– महिला डॉक्टर और स्कूल प्रिंसिपल को धमकाने का आरोप, सदर कोतवाल ने दर्ज कराया मुकदमा

कन्नौज। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और उनकी करीबी सहयोगी नीलू यादव पर एक बार फिर गैंगस्टर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। दोनों पर महिला डॉक्टर और एक स्कूल की प्रिंसिपल को धमकाने का गंभीर आरोप है। इस मामले में सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नवाब सिंह इस समय बांदा जेल में निरुद्ध हैं जबकि नीलू यादव कौशांबी जेल में बंद हैं। पहले से चल रहे मामलों में इनकी रिहाई की प्रक्रिया अंतिम दौर में थी, लेकिन नए मुकदमे के दर्ज होने के कारण अब उनकी जेल से बाहर आने की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवाब सिंह और नीलू यादव पर पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अब ताजा मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन ने दोनों के खिलाफ फिर से गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है।

कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस की जांच जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में अधिक कड़ाई से कार्रवाई की जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article