21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा रानी की जेठानी ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप, डी एम से मिलीं 90वर्षीय श्रीमती राम मूर्ति

Must read

फर्रुखाबाद: पूर्व ब्लाक प्रमुख कमालगंज पुष्पा रानी वर्मा (Pushpa Rani Verma) की नब्वे वर्षीय जेठानी राम मूर्ति पत्नी स्व कैलाश नारायण ने पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके पुत्रों तथा सहयोगियों धोखा देकर जमीन हथिया लेने व उस पर कब्जा कर लेने की शिकायत मुख्यालय पहुंचकर जिलाधाकारी (DM) से की।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की जेठानी श्रीमती राम मूर्ति ने कहा कि उनकी पूर्व ब्लाक प्रमुख देवरानी पुष्पा रानी वर्मा पत्नी स्व .प्रेम नारायण वर्मा उनके पुत्र प्रबंध उर्फ नीतू प्रबल उर्फ दमदम निवासी गांधीनगर कमालगंज उनके सहयोगी हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र कुमार निवासी टाटा बहरामपुर हाल निवासी कमालगंज षणयंत्र करके पीड़िता के नाम पर दर्ज जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं समय-समय पर पीड़िता को परेशान कर रहते हैं व उसकी जमीनों पर कब्जा करने के लिए मुकदमा आदि दर्ज करते रहते हैं जिससे पीड़िता काफी परेशान है यह लोग अक्सर षड्यंत्र करते हैं और जबरदस्ती दस्तखत करने का दबाव बनाते हैं। बुजुर्ग पिता ने मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी के बाद उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बिंदुवार जमीनों का जिक्र किया गया और यह भी बताया गया कि कौन सी जमीन पीड़िता के नाम पर दर्ज है जिस पर षणयंत्र पूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है करीब आठ बिंदुओं में सारी जानकारी से डीएम को अवगत कराया गया है और कानूनी कार्रवाई करने की मांग पीड़िता द्वारा की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article