बिल्हौर न्यूज़ | Youth India
बिल्हौर, कानपुर देहात: बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम (Rachna Singh Gautam) ने आज टूटा घाट (Tuta Ghat) पहुंचकर गंगा (Ganga) में डूबे युवक वरुण यादव (16 वर्ष), निवासी डिगरापुर, के परिजनों से मुलाकात की।
वरुण यादव की गंगा नदी में डूबने की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही रचना सिंह मौके पर पहुंचीं और दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया।
उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश तेज करने की मांग की और परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। रचना सिंह ने कहा — “यह बेहद दुखद घटना है। प्रशासन को ऐसी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”