– 6 माह में लागू होगी व्यवस्था, अवैध प्लाटिंग व अराजक निर्माण पर कसेगी नकेल
फर्रुखाबाद: जनपद Farrukhabad की तस्वीर बदलने वाली है। नगर विकास मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण (FDA) का गठन सुनिश्चित हो गया है। यह व्यवस्था अगले छह माह में लागू कर दी जाएगी। इसके बाद जिले में चल रही अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण (illegal construction) और प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी पर पूरी तरह रोक लग जाएगी।
फर्रुखाबाद का शहरी क्षेत्र वर्षों से अराजक शहरीकरण का शिकार रहा है। जिले में 100 से अधिक अवैध कॉलोनियां बन चुकी हैं। बीते 5 वर्षों में 5,000 से ज्यादा भूखंड अवैध रूप से बिके। 35% सरकारी जमीनों पर कब्जा कर मकान खड़े कर दिए गए। भूखंडों की कीमतें ₹12,000 से ₹15,000 प्रति वर्ग गज तक पहुंच चुकी हैं। नगर विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा— “फर्रुखाबाद का शहरी इलाका बेहद घना और अव्यवस्थित है। सड़क किनारे अतिक्रमण व सरकारी जमीनों पर कब्जे की पहचान ड्रोन कैमरे से की जा रही है। फतेहगढ़ में विशेष अभियान चलाया जाएगा।”
अवैध निर्माण पर लगेगा ब्रेक, बिना नक्शा पास कराए कोई मकान नहीं बनेगा। मकानों के आगे अवैध पार्किंग और बालकनी की अनुमति नहीं होगी। 1,200 से अधिक मकानों की पहचान की गई, जिन्हें खाली कराया जाएगा। फतेहगढ़ के मुख्य मार्गों पर अवैध निर्माण हटाकर सड़कें चौड़ी होंगी। फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण कानपुर व लखनऊ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर काम करेगा। सभी प्रमुख मार्ग 24 से 45 फीट तक चौड़े किए जाएंगे। 40 साल पुरानी सीवर और पानी की लाइनों को बदला जाएगा।
नगर क्षेत्र के पार्कों का पुनरुद्धार होगा। फ्लैट सिस्टम लागू होगा—लोगों को सस्ते और कानूनी आवास मिलेंगे। आम जनता को होने वाले लाभो मे कानूनी व सुरक्षित भूखंड व फ्लैट उपलब्ध होंगे।यातायात और सुविधाओं में सुधार होगा।अवैध कब्जे और धोखाधड़ी खत्म होंगे।नई टाउनशिप व मल्टीस्टोरी प्रोजेक्ट शुरू होंगे।
फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण का गठन जिले की दशा और दिशा बदलने वाला कदम है। जहां अब तक अव्यवस्थित निर्माण और अवैध कॉलोनियों ने शहर की सूरत बिगाड़ रखी थी, वहीं अब कानूनी व्यवस्था से विकास कार्य होंगे। अगले छह माह में प्राधिकरण लागू होते ही फर्रुखाबाद को एक व्यवस्थित, आधुनिक और सुरक्षित शहर के रूप में पहचान मिलेगी।