6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

हजियापुर में वन विभाग की गोष्ठी, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम हजियापुर (Hajiapur) स्थित वन विभाग (Forest department) की नर्सरी में मंगलवार को एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वनाधिकारियों, विभागीय कर्मचारियों एवं पंचायत मित्रों ने भाग लिया। गोष्ठी का उद्देश्य अधिकाधिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था।

वन विभाग के क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार का संबोधन

गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अधिकृत संख्या में वृक्ष लगाना है, ताकि धरती की हरियाली बनी रहे। उन्होंने कहा— “वृक्ष धरती के आभूषण हैं, यह प्रदूषण दूर करते हैं और इनके बिना जीवन असंभव है।” गोष्ठी में बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर वृक्ष लगाता है, तो उसका विवरण आधार एवं पैन कार्ड के माध्यम से सेटेलाइट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जैसे—जैसे पौधा बढ़ेगा, उसी अनुपात में लाभार्थी के बैंक खाते में धनराशि जमा की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विश्व बैंक के द्वारा की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार वृक्षारोपण अभियान को लेकर बेहद गंभीर है और इस दिशा में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्वारा तीन पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय जिम्मेदार लोगों को सौंपी गई।

गोष्ठी में नवाबगंज, शमशाबाद व कायमगंज ब्लॉक के कर्मचारी एवं पंचायत मित्र मौजूद रहे। वन दरोगा राकेश तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। धरती की हरियाली सुरक्षित रहेगी तो आने वाला समय अधिक सुखद होगा। पेड़ बोना एक संपदा है जो जीवनभर हमारा साथ निभाती है।” उन्होंने सभी से अधिकाधिक वृक्ष लगाने व उनकी सुरक्षा की नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article