पंजीकरण अनिवार्य, जनपद में 5 क्रय केंद्र निर्धारित
फर्रुखाबाद: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 (रबी फसल) (Rabi crop) के अंतर्गत प्रदेश सरकार (state government) ने किसानों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पहली बार रबी सीजन में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2225 प्रति कुंतल रखा गया है।
मक्का विक्रय के इच्छुक कृषकों को खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। मक्का क्रय की प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2025 तक चलेगी। जनपद फर्रुखाबाद में किसानों की सुविधा के लिए 5 क्रय केंद्र खोले गए हैं: किसान भाई अपनी सुविधानुसार इन केंद्रों पर पहुंचकर मक्का की उपज का विक्रय कर सकते हैं।
जनपद स्तर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय यह पहल मक्का उत्पादक किसानों को लाभान्वित करने तथा उन्हें फसल का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।