मौके पर मिली भारी गन्दगी संचालक को फटकार लगाई
कमालगंज: कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मोहनपुर दिनारपुर वाली मेन रोड पर कई साल से अजीम खा अचार फैक्ट्री चलाते है मुहल्ले वासियों ने मानक विहीन अचार बनाकर बिक्री किए जाने की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) को दी थी जिसपर आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अरुण कुमार ने अपनी टीम के साथ छापा (raided) मारकर मिर्च,आम, नींबू के अचार के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजने के लिए एकत्रित किए और मौके पर फैली गन्दगी को लेकर फैक्ट्री संचालक को कड़ी फटकार लगाई।
वही मीडिया को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर जांच कर अचार के नमूने लिए गए हैं और उन्होंने बताया कि खुले रूप से अचार बनाकर बिक्री की जा सकती है इस पर कोई रोक नहीं है और फैक्ट्री संचालक के पास हमारे विभाग से जारी लाइसेंस भी है अचार में डालने वाले केमिकल साइट्रिक एसिड आदि मिले है जिनका उपयोग अचार में किया जा सकता है साफ सफाई की स्थिति चिंताजनक मिली है जिसमें कार्यवाही की जाएगी