मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटिन्ना मानिकपुर निवासी दयाशंकर सिंह ने न्यायालय के आदेश (court order) पर अपने दो रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case was filed ) कराया है। मामला एक ट्रैक्टर की कथित चोरी से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दयाशंकर ने मुरहास कन्हैया स्थित एक एजेंसी से सोनालिका ट्रैक्टर खरीदा था। 2 फरवरी 2025 को उनके रिश्तेदार, जनपद कन्नौज थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव खालेपुरवा निवासी रघुवीर उर्फ गुलशन शास्त्री और शेर सिंह, उनके घर आए हुए थे। उसी दौरान दयाशंकर खेत पर काम करने चले गए।
जब वे खेत से लौटे तो ट्रैक्टर घर से गायब था। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनका ट्रैक्टर उनके ही घर आए रिश्तेदार ले गए हैं। इस पर जब दयाशंकर ने रिश्तेदारों से पूछताछ की, तो उन्होंने ट्रैक्टर ले जाने से साफ इनकार कर दिया। दयाशंकर ने पहले कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा। फिर भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने दयाशंकर की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच संबंधित हलका इंचार्ज को सौंपी गई है और जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।