नाव से बाजार जा रहे हैं आठ यात्रियों की नाव डूबी बाल बाल बचे ग्रामीणों ने निकाला बाहर
अमृतपुर/फर्रुखाबाद: गंगा पार में हर वर्ष बाढ़ के पानी (Flood water) से आम जनमानस तहस-नहस हो जाता है। जिसके चलते जानवरों के हरे चारे से लेकर ग्रामीणों की खाद्य सामग्री तक में भी कमी आ जाती है। बताया जा रहा है की तहसील अमृतपुर (Tehsil Amritpur) क्षेत्र में एक माह से अधिक समय से बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिसके चलते जानवरों को चारा, मरीजों को दवा, रहने खाने आज की भी व्यवस्था ग्रामीणों की अस्त व्यस्त है जिसके चलते ग्रामीणों के आवागमन में भी कठिनाइयां हो रही हैं।
बताया जा रहा है की तहसील क्षेत्र के भुडिया भेडा संपर्क मार्ग पर सड़क कट जाने से आवागमन ग्रामीण नाव से कर रहे थे बताया जा रहा है कि सुबह जब ग्रामीण बाजार जा रहे थे तो अचानक नाव पानी में डूब गई जिसके चलते आठ व्यक्ति बाढ़ के पानी में बहने लगे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डूब रहे युवकों को बाहर तो निकाल लिया। लेकिन हादसा होते-होते बच गया वहीं कुतलूपुर के निकट भी यही समस्या बरकरार है जिसको लेकर प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।

साथ ही जनप्रतिनिधि भी अब मैदान में उतर चुके हैं जिसके चलते पूर्व प्रधान पर पूर्व सैनिक रामू चौहान के द्वारा कई नावे क्षेत्र में लगा दी गई हैं जिससे ग्रामीण आवागमन कर रहे है उप जिला अधिकारी संजय सिंह ने बताया है कि जिन गांवों में बाढ़ का पानी भरा है उन लोगों को लगातार मदद पहुंचाई जा रही है मेडिकल टीम में अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं।


