फर्रुखाबाद: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी नजर आने लगा है। फर्रुखाबाद जनपद में गंगा व रामगंगा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनने लगी है। सिंचाई विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 136.60 सेंटीमीटर के करीब पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 137.10 सेंटीमीटर पर निर्धारित है।
गंगा और रामगंगा में आई इस उफान के चलते जिले की तीनों तहसीलें सदर, अमृतपुर और कायमगंज प्रभावित होने लगी हैं। तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे प्रवेश कर रहा है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न होने लगी हैं और कई स्थानों पर संपर्क मार्गों पर भी पानी भरने की सूचना है।बाढ़ राहत विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर निगरानी बढ़ा दी गई है।
स्थानीय प्रशासन ने गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, संभावित खतरे को देखते हुए नावों की व्यवस्था, राहत शिविरों की तैयारी और मेडिकल टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।जनपद प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित संभावित क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है।
हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा तो अगले 24 से 48 घंटे में और गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का सख्ती से पालन करें।