यूथ इंडिया (राजेश राजपूत)
निघासन खीरी: Nighasan Tehsil क्षेत्र के अंतर्गत तराई क्षेत्र इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई है जैसा की शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में जलभराव (Flood water) से कई गांवों में बाढ़ का पानी जा पहुंचा ग्रामीणों का नाव से हो रहा आवागमन विदित हो कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से निघासन तहसील क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरना शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। तहसील क्षेत्र के हुलासीपुरवा से नौगवां और लुधौरी के पुरैना चंदन पुरवा,तमोलिनपुरवा,गौड़ीपुरवा, झंडी राज, ठाकुर पुरवा बैलहा जितपुरवा,,आदि दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
सड़क पर तेज़ी से बहते पानी की वजह से लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी अचानक तेजी से बढ़ने लगा है। शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों में सुरजीपुरवा, बोटनपुरवा, हुलासीपुरवा, नौगवाँ, मदनापुर, लालबोझी, लुधौरी के पुरैना सहित कई गांव शामिल हैं। इन गांवों के पास किसानों के खेतों में लगी फसलें भी खतरे में हैं। खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने से किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
किसानों का कहना है कि खड़ी फसलों में खाद पानी सहित दवा का झिड़काव सारा व्यर्थ हो गया है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारी फसल बेकार होती नजर आ रही है अगर इसी तरह पानी का स्तर बढ़ता रहा तो भयावह स्थिति बनेगी। तहसील प्रशासन की टीम बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है। प्रशासन हर स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है साथ ही हरसंभव मदद का प्रयास जारी है।