फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय, बढ़पुर एवं कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति और विद्यालयों की शैक्षिक व भौतिक स्थिति का मूल्यांकन किया गया।कन्या प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 78 छात्रों में से 65 तथा कम्पोजिट विद्यालय में नामांकित 136 छात्रों में से 111 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद कर उनके पाठ्यक्रम की जानकारी ली और शिक्षण स्तर का आकलन किया। शैक्षिक गुणवत्ता को सामान्य बताते हुए उन्होंने इसमें सुधार के निर्देश दिए।
विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही मिड-डे-मील योजना के तहत तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। रसोइयों को साफ-सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।
जिलाधिकारी द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को बेहतर शिक्षण माहौल, स्वच्छ परिसर और पौष्टिक भोजन की सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।