24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

राम मंदिर में 25 नवंबर को होगा ध्वजारोहण समारोह, मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति

Must read

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या (रामनगरी) आगामी 25 नवंबर को इतिहास रचने जा रही है। राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह (Flag hoisting ceremony की तैयारियां जोरों पर हैं। परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन भव्य स्वरूप में होगा। ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में President Draupadi Murmu शामिल होंगी। इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे।

25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार देर शाम तीर्थ क्षेत्र भवन में राम मंंदिर ट्रस्ट, संघ व विहिप के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि समारोह केवल ध्वजारोहण तक सीमित न रहकर राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना, समरसता और संगठन की शक्ति को प्रकट करेगा।

ध्वज पूजन का आयोजन 25 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजे किया जाएगा। राम मंदिर समेत परिसर के सभी उप मंदिरों के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। करीब तीन घंटे चलने वाले कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 49 जिलों से लगभग आठ हजार मेहमानों को बुलाया जाएगा।

ध्वजारोहण समारोह में अयोध्या के लोगों को भी सहभागी बनने का अवसर मिलेगा। आठ हजार मेहमानों में से 3000 अयोध्या जिले से होंगे। अब तक 2200 मेहमानों की सूची बन चुकी है। समारोह के लिए 8200 कुर्सियां लगाई जाएंगी। मंगलवार शाम टेंट व कुर्सियों के लिए स्थान चिह्नित किए गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article