– 1800 पदों पर संविदा महिला परिचालकों की भर्ती, रोजगार मेले के माध्यम से होगी नियुक्ति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सार्वजनिक परिवहन में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के परिवहन निगम द्वारा महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा पर परिचालक (कंडक्टर) बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत करीब 5000 महिला अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा।
फिलहाल पहले चरण में 1800 पदों पर महिला परिचालकों की संविदा भर्ती की जा रही है। ये नियुक्तियाँ अनुबंध (Contractual) व्यवस्था के तहत होंगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता और फिटनेस से जुड़े मापदंड निर्धारित किए गए हैं।
परिवहन निगम राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से इन महिला अभ्यर्थियों की भर्ती करेगा। इन मेलों में आवेदन प्रक्रिया, साक्षात्कार और चयन सभी एक ही स्थान पर पूरे किए जाएंगे। इससे महिलाओं को नौकरी पाने का सुगम और पारदर्शी अवसर मिलेगा।
यह योजना प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सुरक्षित रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। परिवहन निगम की बसों में महिला कंडक्टर की उपस्थिति से न सिर्फ यात्रियों खासकर महिलाओं को सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह कदम सामाजिक दृष्टिकोण से भी प्रेरणादायी होगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को परिवहन सेवाओं से जोड़ना है ताकि वे समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकें।