नई दिल्ली: लाल किला (Red Fort) परिसर में 15 अगस्त को लेकर काफी सिक्योरिटी टाइट होती है। देश की आजादी के पर्व 15 अगस्त के दिन लाल किले से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। इसी कारण अगस्त का महीना शुरू होते ही यहां सिक्योरिटी मजबूत कर दी जाती है लेकिन बीते सोमवार को बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है। लाल किले में घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी (Five Bangladeshis) घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हुआ, जिसके बाद पूछताछ में इसका खुलासा हुआ।
इन्होने यह प्रयास सोमवार (4 अगस्त 2025) को किया। ये सभी 20 से 25 साल के हैं और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के ज़रिए दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जब शक हुआ तो इन सभी को हिरासत में लिया गया जिसके बाद पूछताछ में इसका खुलासा हुआ।
जब पुलिस ने इन सभी से पूछताछ को तो पता चला कि, ये पांचों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और अवैध प्रवासी हैं। इनके पास से बांग्लादेश के कुछ फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बरामद हुए है, इन सभी की उम्र 20 से 25 के करीब है और ये सभी दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। ये सभी लाल किला में क्यों घुसने की कोशिश कर रहे थे पुलिस अब इनके मकसद की पूछताछ कर रही है।
अगस्त का महीना शुरू होते ही लाल किला परिसर में 15 अगस्त को लेकर सिक्योरिटी काफी मजबूत रहती है। इस सुरक्षा में अगर चूक होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाता है। इसी कारण शक होने पर दिल्ली पुलिस ने इन बांग्लादेशी युवकों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा इस लापरवाही को लेकर कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।