26.3 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

हादसे के बाद मछलियों की लूट: टायर फटने से पलटी पिकअप, सड़क पर बिछ गई मछली

Must read

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब मछली से लदी एक पिकअप वाहन जीटी रोड पर चलते समय अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में लदी करीब दो कुंटल मछली सड़क पर बिखर गई, जिसे देखते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर फैली मछलियों को तेजी से उठाना शुरू कर दिया और कई लोग बोरियों में भरकर मछली अपने साथ ले गए। कुछ ही देर में यह दृश्य मछलियों की ‘लूट’ जैसा बन गया।

घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मछली उठाने से रोका। हालांकि तब तक बड़ी मात्रा में मछली लोग उठा चुके थे। हादसे के बाद कुछ देर तक जीटी रोड पर यातायात बाधित रहा।

पुलिस ने वाहन को हटवाकर ट्रैफिक सुचारु कराया।गनीमत रही कि हादसे में कोई जान माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article