29.5 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

पहले एक तथाकथित महिला से फर्जी मुकदमें में फंसाने का रचा षडयंत्र, फिर मामला निपटवाने के नाम पर मांगे 10 लाख

Must read

नहीं देने पर सचिन शर्मा जान से मारने के साथ परिवार को भी अंजाम भुगतने की दे रहा धमकी

फर्जी मुकदमें में फंसाने वाली महिला भी आधा दर्जन से अधिक लोगों को बना चुकी है अपना निशाना

शाहजहांपुर। महानगर के कोतवाली चौक क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी शिवम टंडन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के साथ जारी किए गए वीडियो में बताया कि साउथ सिटी में रहने वाले सचिन शर्मा नाम के सूदखोर से उनका वर्ष 2023 में करीब 5 लाख रुपए का लेनदेन था। मेरा एक ब्लैंक चेक सचिन शर्मा के पास था, जबकि 5 लाख के बदले मैने सचिन शर्मा को मय ब्याज के 10 लाख रुपए चुकाए थे इसके बावजूद सचिन शर्मा ने मेरे द्वारा दिए गए ब्लैंक चेक में 7 लाख रुपए भरकर बिना बताए बाउंस करवा दिया, और चेक बाउंस के मुकदमें में फंसाने की धमकी दी थी।

उस समय तत्कालीन एसपी एस आनंद से जब शिकायत की तो सचिन शर्मा ने दबाव बनाकर कोतवाली में सौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी में समझौता नोटरी किया था और हमारे और सचिन शर्मा के बीच कोई लेनदेन बाकी नहीं रह गया था। लेकिन सूदखोरी और दबंगई के चलते सचिन शर्मा ने षडयंत्र रच कर एक तथाकथित तिलहर क्षेत्र की रहने वाली महिला से 56/3 के तहत झूठी शिकायत करवाई जिसमें हमारे एक मित्र को भी फंसाया गया है।

इसके बाद बीती 30 तारीख को सचिन शर्मा एवं उनके दो साथियों ने मुझे गर्रा फाटक के पास रोककर सचिन शर्मा ने पिस्टल दिखाते हुए कहा कि अगर तुम चाहते हो कि तुम्हारा मसला निपट जाए तो 2 तारीख को कोर्ट से रिपोर्ट लिखने का आर्डर होने से पहले 10 लाख नहीं दिए तो समझ लेना तुम्हारा घर और परिवार भी है यह पिस्तौल केवल दिखाने के लिए नहीं है और ये जो पीछे राइफल लिए बैठे हैं सिर्फ झुनझुना नहीं है इसमें से गोली भी निकलती है और चल भी सकती है, जिससे जान से भी हाथ धोने पड़ सकते हैं।

जिससे घबराकर मैंने एसपी साहब को प्रार्थना पत्र दिया जिसकी सीओ साहब ने जांच कराई और हमारे द्वारा बताई गई बातें सत्य पाई गई जिस पर हमारी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कर ली गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद में भी उपरोक्त सचिन शर्मा आये दिन आते जाते घूरने के साथ गाली गलौच करता है जिससे मुझे जान का खतरा बना हुआ है, उपरोक्त सूदखोर की वजह से हमारा काम धंधा सब चौपट हुआ जा रहा है यदि शीघ्र ही उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई और दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article