28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

पंचायत के दौरान चली ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत, दो घायल

Must read

चंदौली: यूपी के चंदौली जिले में ताबड़तोड़ गोलियां (Firing) चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में मंगलवार दोपहर को एक घर में चल रही पंचायत (Panchayat) के दौरान पारिवारिक विवाद में गोलियां चल गई, जिसमे से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है। आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी गई है।

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में मंगलवार दोपहर को दोनों पक्षों में एक घर में पंचायत चल रही थी जो आपस में पट्टीदार हैं। बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद हाथापाई होने लगी। आरोप है कि इस दौरान मुकेश यादव घर से पिस्टल निकाल लाया और गोलियां चलाने लगा। गोलियों की गूंज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बताया कि, घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे तो देखा फायरिंग में तीन लोग दरोगा यादव, रमेश यादव, अंशु यादव गोली लगने से लहूलुहान हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दरोगा यादव की मौत हो गई, वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया गया और पिस्टल बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फायरिंग में घायल दरोगा यादव की मौत हो गई है और अन्य दोनों घायलों का इलाज जारी है। मृतक सैयदराजा थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें गो तस्करी, मारपीट समेत अन्य गंभीर आपराधिक मुकदमें शामिल हैं।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article