मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के तोपखाना में शनिवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर पर उसके ही साझेदार ने हमला कर दिया। थार में सवार होकर जा रहे डीलर पर पहले लाठी-डंडों से हमला किया गया और फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। यह विवाद प्रॉपर्टी डीलिंग के 50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है। मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली गई है। शहर में इस घटना से दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, नगली ईशा इंचौली निवासी अक्षय शर्मा और आदर्श चौधरी ने गंगानगर में श्रीश्याम प्रॉपर्टी के नाम से एक कार्यालय बना रखा है। दोनों साझेदारों के बीच लंबे समय से 50 लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार दोपहर को आदर्श अपने पिता पुष्पेंद्र चौधरी के साथ ऑफिस जा रहा था, तभी रास्ते में अक्षय ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आदर्श और उसके पिता ने खतरा भांपते हुए रास्ता बदल लिया और एक सुनसान इलाके में जाकर छिप गए।
इसके बाद अक्षय अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ ऑफिस पहुंचा और तोड़फोड़ कर दी। आदर्श ने गंगानगर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें अक्षय पर दो लाख रुपये नकद और जमीन के कागजात ले जाने का भी आरोप लगाया गया।
शनिवार को हुआ जानलेवा हमला
शनिवार रात को अक्षय अपनी थार गाड़ी में सवार होकर तोपखाना की ओर जा रहा था। तभी आरोप है कि आदर्श अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में अक्षय बाल-बाल बच गया, हालांकि घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
एसपी सिटी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलिंग के लेनदेन से जुड़ा यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।