नवाबगंज (गोंडा): नंदिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बुधवार को एनसीसी कैडेट्स (NCC cadets) को अग्निशमन (Firefighting) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
सुबह कैडेट्स ने जहां ड्रिल अभ्यास किया, वहीं इसके बाद एएनओ, सीसीटीओ और पीआई स्टाफ द्वारा सैद्धांतिक कक्षाओं का संचालन किया गया। दोपहर के सत्र में अग्निशमन दल मनकापुर के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय और उनकी टीम ने मॉक ड्रिल कराते हुए कैडेट्स को आग लगने की स्थिति में बचाव और नियंत्रण के तरीकों की जानकारी दी।अग्निशमन टीम ने कैडेट्स के प्रश्नों का उत्तर देते हुए आग के विभिन्न प्रकार, उनसे बचाव व सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यावहारिक अभ्यास भी किया।इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, गोंडा के प्रमुख व्यवसायी एवं रोटरी क्लब सदस्य योगेंद्र अग्रवाल, विभिन्न कॉलेजों के एएनओ, सीटीओ, पीआई स्टाफ और बड़ी संख्या में कैडेट्स मौजूद रहे।