28.6 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

फर्रुखाबाद में फायरब्रांड नेता विनय कटियार का भव्य स्वागत, बोले – “राम के बाद अब मथुरा की बारी”

Must read

यूथ इंडिया संपादकीय कार्यालय पर उमड़ा जनसैलाब, कटियार ने भरी हुंकार – हिंदुत्व पन्ना फिर खुल गया है,और अब रुकने वाला नहीं

फर्रुखाबाद: भाजपा के फायरब्रांड नेता (Firebrand leader) व पूर्व सांसद विनय कटियार (Vinay Katiyar) के आगमन पर शहर में गगनभेदी नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। यूथ इंडिया संपादकीय कार्यालय (Youth India Editorial Office) पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान कटियार ने अपने ओजस्वी संबोधन में दो टूक कहा – “राम कण -कढ़ में समाये, अब मथुरा की बारी है। हिंदुत्व की लहर अब रुकने वाली नहीं।”

कटियार ने साफ कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अब मथुरा और काशी को लेकर जनमानस की आकांक्षाएं और भी प्रबल हो चुकी हैं। हिंदुत्व का पन्ना फिर से खुल चुका है और अब यह आंदोलन नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, उत्तर प्रदेश आलू विपणन संघ के सभापति विमल कटियार, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, युवा भाजपा नेता राहुल राजपूत, प्रभाकर राजपूत, सुमित कटियार, विशाल कटियार, रानू बाबू, संजय कटियार, नरजीत कटियार, क्षितिज मोहन कटियार,डा भानु कटियार, संजू कटियार रमन कटियार, सभासद रोहित नंदन कटियार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

खानपुर और कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ विनय कटियार का जोरदार अभिनंदन किया। कटियार ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए आगामी चुनावों में एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर यूथ इंडिया संपादकीय टीम ने भी विनय कटियार का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कटियार ने युवाओं से राष्ट्रवाद व सनातन संस्कृति की रक्षा में जुटने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण की क्रांति है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article