– तेज धूप और लू के थपेड़ों से बाजारों में सन्नाटा
फर्रुखाबाद। शुक्रवार को सूरज ने कहर बरपा दिया। सुबह 10 बजे ही दोपहर जैसे हालात बन गए। बीते कुछ दिनों से मिली ठंडी हवा अचानक गायब हो गई और तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने आमजन को बेहाल कर दिया।
अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे बाजारों में दोपहर में सन्नाटा छा गया।
राहगीर छांव और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। डॉक्टरों ने लोगों से दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।