लाइन फॉल्ट से मचा हड़कंप, एक घंटे में बहाल हुई सप्लाई
नवाबगंज (फर्रुखाबाद):नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र (Nawabganj Electrical Substation) के अंतर्गत अटसेनी फीडर में गुरुवार रात बड़ा हादसा हुआ। गांव कछपुरा से बिरसिंहपुर मार्ग पर स्थित 11 हजार वोल्ट की लाइन (power line) में अचानक फॉल्ट आने से आग लग गई। इस कारण क्षेत्र के लगभग 23 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई, जिससे हड़कंप मच गया।
घटना रात करीब 9 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने लाइन में आग की लपटें देखी और तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। एसएसओ पवन तिवारी ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल लाइन को बंद करवाया और टीम को मौके पर रवाना किया।
लाइनमैन की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद फॉल्ट को ठीक किया और रात 10 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोग परेशान थे, लेकिन बिजली बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
बिजली विभाग की तत्परता सराहनीय
बिजली विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की सराहना स्थानीय लोगों ने की। विभाग ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए लाइन बंद की और फॉल्ट ठीक होने के बाद ही आपूर्ति शुरू की।