उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह शंख द्वार के ऊपर रखी बैटरियों में अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते फैलने लगी।
आग से धुआं उठता देख वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया।
मामले में मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि शंख द्वार के ऊपर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैटरियां रखी हैं जिसमें गर्मी के चलते आग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।