मेरापुर: थाना क्षेत्र के नगर पंचायत संकिसा के आलोक नगर निवासी ज्योति पत्नी जितेंद्र ने अपने ही मोहल्ले के निवासी अवधेश, अवधेश की पत्नी रीना और सागर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज (FIR registered) कराई। FIR में बताया गया है कि 6 अक्टूबर को आरोपियों ने वादिनी के साथ बिना किसी वजह के गाली-गलौज की और मारपीट की। जब ज्योति ने विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
मामले की विवेचना थाने द्वारा दरोगा धनीराम यादव को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और प्रभावित महिला को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने का भरोसा दिया गया है।