फर्रुखाबाद: राजेपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति की संदिग्ध गुमशुदगी (suspicious disappearance) व जबरन बैनामा कराए जाने के मामले में एसीजेएम आठ जयवीर सिंह ने आवेदिका की प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष राजेपुर को उचित धाराओं में तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया है दायर याचिका ने चाँदनी ने कहा था कि उसका पति सुरजीत नशे का आदी है।
21 मई 2024 को विपक्षीगण आशीष उर्फ राजपाल, सुवेन्द्र, चन्द्रपाल व जय सिंह उर्फ राजकुमार ने शराब पिलाकर षड्यंत्र के तहत उसे तहसील अमृतपुर ले जाकर उसकी कृषि भूमि खाता संख्या 0234, गाटा संख्या 339, 0.081 हे. का बैनामा अपने पक्ष में करा लिया। इसके बाद सुरजीत को गायब कर दिया गया चाँदनी ने कहा कि वह व उसके परिजन पति की काफी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
25 नवंबर 2025 को जब उसने विपक्षियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने उसे जमीन पर पटककर लात-घूसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी शोर सुनकर गाँव के हरिपाल,ओमवीर सहित अन्य लोग पहुंचे और उसे बचाया घटना की शिकायत कई बार थाना राजेपुर व पुलिस अधीक्षक को भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मामले की सुनवाई कर रहे एसीजेएम आठ जयवीर सिंह ने आदेश देते हुए कहा कि प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए।


