33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

सपा नेत्री पर एफआईआर, बोलीं तुम मुकदमे लिखो, हम क्रांति लिखेंगे

Must read

कानपुर । भदोही के बाद अब कानपुर देहात के बिल्हौर में भी समाजवादी पार्टी की PDA पाठशाला प्रशासन के निशाने पर आ गई है। बिल्हौर क्षेत्र में सपा नेत्री रचना सिंह गौतम के खिलाफ बिना अनुमति प्राथमिक विद्यालय के सामने बच्चों को स्कूल ड्रेस में बुलाकर पाठशाला संचालित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

बताया गया है कि यह आयोजन बिना किसी सरकारी अनुमति के किया गया, जिससे स्कूल की मर्यादा और प्रशासनिक व्यवस्था पर असर पड़ा।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और बीएसए द्वारा संयुक्त जांच कराई गई, जिसके आधार पर आईटी एक्ट की धारा 66 सहित अफवाह फैलाने और सरकारी आदेशों की अवहेलना जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि बिना अनुमति बच्चों का राजनीतिक उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यह मामला तब और गरमा गया जब रचना सिंह गौतम ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

तुम हम पर मुकदमे लिखो, हम क्रांति लिखेंगे। तुम हक छीनोगे, हम तुम्हारे आगे खड़े हो जाएंगे। तुम्हें यह फैसला वापस लेना पड़ेगा। डरी हुई सरकार सिर्फ मुकदमे लिख सकती है, लेकिन हमारी आवाज नहीं दबा सकती।रचना सिंह के इस बयान से सपा समर्थकों में जोश देखा जा रहा है, जबकि प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बच्चों को राजनीति में घसीटना एक गंभीर मामला है और इसके लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक पाठशाला समाजवादी पार्टी का नया अभियान है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गर्मी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article