– तिर्वा सीएचसी में तैनात डॉ शालिनी ने हत्या की धमकी का लगाया आरोप
कन्नौज। तिर्वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ शालिनी ने नवाब के अधिवक्ता द्वारा पीड़िता की गवाही के दौरान डॉक्टर व उनके पति को हत्या की धमकी दिए जाने को लेकर सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
तहरीर में डा शालिनी ने लिखा कि कथित दुष्कर्म मामले में न्यायालय में गवाही के दौरान नवाब के अधिवक्ता किशोर दोहरे द्वारा मुझे और मेरे पति डा रविन्द्र कुमार समेत तीन लोगों की हत्या करने के बात कही गई।
डा स्वस्तिका शालिनी ने तहरीर में नवाब सिंह यादव, उनके भाई नीलू यादव, पूजा तोमर एवं अधिवक्ता किशोर दोहरे पर आरोप लगाया है।
डॉक्टर शालिनी ने बताया कि कथित दुष्कर्म पीड़िता के बयान के दौरान मेरे पति जिला अस्पताल कन्नौज में ही कार्यरत थे और उस वक्त वहीं मौजूद थे और इसके बाद मेरे पति पर फर्जी एससी एसटी का मुकदमा भी लगाया गया।
सदर कोतवाली पुलिस ने नवाब, नीलू, पूजा तोमर एवं अधिवक्ता किशोर दोहरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 की धारा 224,132,49, 232, 61(2), 351 (3) के तहत उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डा शालिनी ने पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।