मेरठ। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत 53 नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इन पर एडीएम (ई) सूर्यकांत और एसडीएम पंकज के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है।
सपा नेता शेरा जाट, रविंद्र प्रेमी समेत 3 नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि 50 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर भी मामला दर्ज हुआ है।
सपा कार्यकर्ता कालिंदी में दलित बारात पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया और एडीएम-एसडीएम से बदसलूकी का आरोप लगा।
अफसरों के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ने पर प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई!