कानपुर में असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स पर रिश्वतखोरी का आरोप, एक लाख रुपये मांगने पर FIR दर्ज

0
18

ट्रक छोड़ने के एवज में मांगी थी रकम | प्रमुख सचिव से शिकायत के बाद कार्रवाई | कल्याणपुर पुलिस कर रही जांच

कानपुर।
राज्य कर विभाग (सेल्स टैक्स) के असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने एक ट्रक छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत के बाद प्रमुख सचिव एम. देवराज के आदेश पर कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज की गई है।
सूत्रों के अनुसार, मामला छिवली नदी के पास का है, जहां करीब छह दिन पहले सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने एक ट्रक पकड़ा था। ट्रक मालिक और परिवहन कारोबारी वैभव ने आरोप लगाया कि योगेंद्र कुमार ने ट्रक छोड़ने के लिए उनसे रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता वैभव ने प्रमुख सचिव को बताया कि योगेंद्र कुमार ने रिश्वत की रकम कैलकुलेटर पर लिखकर दिखाई, ताकि कोई आवाज़ न सुने और प्रमाण न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जब रकम देने से इंकार किया गया तो अधिकारी ने ट्रक को छोड़ने में अनावश्यक देरी की और दस्तावेज़ों की जांच के नाम पर दबाव बनाया।
शिकायत के आधार पर प्रमुख सचिव एम. देवराज ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए और कल्याणपुर पुलिस ने योगेंद्र कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने दस्तावेज़ और घटनास्थल की रिपोर्ट जुटानी शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं, और यदि आरोप सही पाए गए, तो विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
> सरकारी अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप नई बात नहीं, लेकिन जब राजस्व विभाग जैसे संवेदनशील संस्थान के अधिकारी इस तरह के कृत्य में लिप्त पाए जाते हैं, तो यह प्रणाली की साख पर सीधा हमला है।
जिस तरह योगेंद्र कुमार ने “कैलकुलेटर पर रिश्वत की रकम लिखकर” मांगी — यह दिखाता है कि भ्रष्टाचार अब खुले लेनदेन से नहीं, बल्कि योजनाबद्ध “प्रोफेशनल ट्रिक्स” के ज़रिए हो रहा है। यह मामला सिर्फ एक अफसर का नहीं, बल्कि पूरे राजस्व सिस्टम की विश्वसनीयता की परीक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here