भूमि विवाद पर रात घर में घुसकर फायरिंग, मुकदमा दर्ज

0
9

मोहम्मदाबाद| थाना क्षेत्र के ग्राम धीरपुर में भूमि विवाद के चलते करवा चौथ की शाम एक परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रार्थिनी नीलम पत्नी महेशचंद्र ने थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के लगभग 10-15 लोग उनके घर में घुसकर फायरिंग, गाली-गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट कर उनके पति महेशचंद्र और देवर अनिल को गंभीर रूप से घायल कर गए।
प्रार्थिनी ने बताया कि उनके परिवार की सास सुशीला देवी द्वारा दर्ज दिवानी वाद संख्या 506 वर्ष 2021 (श्रवण कुमार आदि के विरुद्ध) फतेहगढ़ न्यायालय में विचाराधीन है। इसी पुरानी रंजिश को लेकर 10 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 8 बजे, आरोपियों ने प्रार्थिनी के घर पर हमला किया। आरोपियों में श्रवण कुमार के इशारे पर गांव के उदयवीर, शीलन पुत्रगण दफेदार, वीरेंद्र, देवेंद्र, पिंटू पुत्रगण अतर सिंह, जयवीर पुत्र मकरंद, सचिन पुत्र उदयवीर, ओमकार उर्फ पप्पू पुत्र मुरलीधर सहित अन्य 10-15 लोग शामिल थे।हमलावरों ने प्रार्थिनी के पति और देवर को मां-बहन की गालियां देते हुए लात-घूंसों, थप्पड़ों और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान ओमकार उर्फ पप्पू के हाथ में लाइसेंसी बंदूक और सचिन के हाथ में कट्टा था, जिनसे फायरिंग भी की गई। हमले में महेशचंद्र के सिर में 14-15 टांके आए और उनका शरीर खून से लथपथ हो गया, जबकि देवर अनिल को भी गंभीर चोटें आईं।हमले की आवाज सुनकर धर्मवीर, जयवीर पुत्रगण तेज सिंह और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर 112 पुलिस और 108 एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत में महेशचंद्र को राममनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर किया गया।
प्रार्थिनी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here