कमालगंज, फर्रुखाबाद। दीवाली की खुशियां उस समय कलेजा दहला देने वाली बन गईं जब एक युवक को आतिशबाजी चलाना महंगा पड़ गया। थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव निवासी रीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे उसका पुत्र सत्यम घर के बाहर आतिशबाजी चला रहा था।
इसी दौरान गांव के आयुष, शिवम, सौरभ और वतकौनी मौके पर आ गए और बिना किसी कारण गालीगलौज शुरू कर दी। जब सत्यम ने विरोध किया तो चारों ने उस पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिजनों ने घायल सत्यम को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


