मोहम्मदाबाद| थाना क्षेत्र के ग्राम उगरपुर निवासी राजेश सिंह के पुत्र पंचम सिंह (35 वर्ष) को बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मदनपुर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह अपने हमरहा कांस्टेबल सूरज सिंह, जितेंद्र सिंह और योगेश कुमार के साथ वारंटी पकड़ने के लिए निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि उगरपुर की तरफ एक व्यक्ति सफेद थैले में अवैध शराब लेकर जा रहा है। चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ छुपते हुए मौके पर पहुंचे और पंचम सिंह को थैला सहित पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास ट्रेटा, बब्बर, शेर, मरिण्डा नामक शराब बरामद की गई।
जब उसे बिक्री का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया, तो पंचम सिंह कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस पर चौकी इंचार्ज ने मौके पर ही शराब को रियासत में लेकर सील किया और पंचम सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आए।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पंचम सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।


